हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्पीति घाटी के किब्बर नाले में घूम रहे नन्हें स्नो लेपर्ड, कैमरे में हुए कैद - स्पीति घाटी के किब्बर नाले

बर्फानी तेंदुओं ने स्पीति घाटी के अनुरूप खुद को ढाल लिया है और यहां इनकी हलचल दिखने लगी है. स्पीति घाटी में (snow leopards in Spiti Valley) अब स्नो लेपर्ड के 2 शावक देखे गए हैं. वन विभाग इनकी सुरक्षा व रिसर्च पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है तो स्थानीय लोग भी इनकी सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं.

snow leopards in Spiti Valley
स्पीति घाटी में बर्फानी तेंदुए

By

Published : Mar 24, 2022, 12:54 PM IST

लाहौल-स्पीति: स्पीति घाटी में अब स्नो लेपर्ड के 2 शावक देखे गए हैं. किब्बर की पहाड़ियों के साथ लगते नाले में खेल रहे दोनों शावकों को स्पीति में कार्यरत सहायक लोक संपर्क अधिकारी अजय बन्याल ने अपने कैमरे में कैद किया है. इससे पता चलता है कि स्पीति घाटी का वातावरण स्नो लेपर्ड के जनजीवन के लिए बेहतर है और आए दिन यहां की पहाड़ियों पर स्नो लेपर्ड विचरते हुए भी नजर आ रहे हैं.

इससे पहले भी कामिक व डेमूल के चरागाह के निकट आसपास इनकी मौजूदगी महसूस की गई है. वन विभाग की मानें तो बर्फानी तेंदुओं ने स्पीति घाटी के (snow leopards in Spiti Valley) अनुरूप खुद को ढाल लिया है और यहां इनकी हलचल दिखने लगी है. स्थानीय लोगों व वन्य प्राणी विभाग के प्रयासों से इस दुर्लभ वन्य प्राणी को स्पीति घाटी में प्रजनन के लिए एक अनुकूल वातावरण मिला है. वन विभाग इनकी सुरक्षा व रिसर्च पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है तो स्थानीय लोग भी इनकी सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं.

स्पीति घाटी में आई वैक्स व ब्लू शीप जैसे जंगली जानवरों के शिकार पर कई तरह के सामाजिक व धार्मिक प्रतिबंध है. इनकी तादाद बढ़ने से स्पीति में बर्फानी तेंदुए को आसानी से शिकार मिल जाता है. वहीं, सहायक लोक संपर्क अधिकारी अजय बनयाल ने बताया कि इस बार वह भी स्पीति में बर्फानी तेंदुए को कैमरे में कैद करने में सफल रहे हैं. गौर रहे की स्पीति घाटी में किब्बर वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी (अभ्यारण्य) (Kibber Wildlife Sanctuary) सबसे बड़ी है. इसका क्षेत्रफल 2200 वर्ग किलोमीटर है. कुल्लू को लाहौल से जोड़ने वाली पिन वैली की वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी (Pin Valley Wildlife Sanctuary) 675 वर्ग किलोमीटर है, जबकि सेंचुरी(Chandratal Sanctuary) 50 वर्ग किलोमीटर तक फैली है.

ये भी पढ़ें : सोलन शहर में पार्किंग की समस्या, व्यापारियों ने बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details