लाहौल-स्पीति: स्पीति घाटी में अब स्नो लेपर्ड के 2 शावक देखे गए हैं. किब्बर की पहाड़ियों के साथ लगते नाले में खेल रहे दोनों शावकों को स्पीति में कार्यरत सहायक लोक संपर्क अधिकारी अजय बन्याल ने अपने कैमरे में कैद किया है. इससे पता चलता है कि स्पीति घाटी का वातावरण स्नो लेपर्ड के जनजीवन के लिए बेहतर है और आए दिन यहां की पहाड़ियों पर स्नो लेपर्ड विचरते हुए भी नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी कामिक व डेमूल के चरागाह के निकट आसपास इनकी मौजूदगी महसूस की गई है. वन विभाग की मानें तो बर्फानी तेंदुओं ने स्पीति घाटी के (snow leopards in Spiti Valley) अनुरूप खुद को ढाल लिया है और यहां इनकी हलचल दिखने लगी है. स्थानीय लोगों व वन्य प्राणी विभाग के प्रयासों से इस दुर्लभ वन्य प्राणी को स्पीति घाटी में प्रजनन के लिए एक अनुकूल वातावरण मिला है. वन विभाग इनकी सुरक्षा व रिसर्च पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है तो स्थानीय लोग भी इनकी सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं.