कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर कुल्लू (cm jairam kullu tour) आएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री पर्यटन नगरी मनाली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण (statue of former PM Atal Bihari) करेंगे. साथ ही, कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने यह जानकारी दी है.
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 दिसंबर यानी शनिवार को कुल्लू के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री दोपहर 12ः20 बजे मनाली मॉल रोड (Mall Road in Manali) पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1ः05 बजे जिला प्रशासन की पहल ग्राम ज्ञान केंद्र की प्रीणी से लॉन्चिंग करने के साथ विकास खंड नग्गर, कुल्लू और बंजार के 10 अन्य ग्राम पंचायत ज्ञान केंद्रों का उद्घाटन करेंगे.