वाजपेयी को याद कर खड़गे का छलका दर्द, कहा- दमदार तर्क नहीं, सिर गिने जाते हैं:राज्य सभा में सांसदों की विदाई के मौके पर अपने भाषण के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने एक-दूसरे के विचारों को धैर्य से सुना ये अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राज्य सभा में पुराने लोगों के जाने और नए लोगों के आने का सिलसिला चलता रहेगा. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद कर खड़गे ने कहा, पंडित जी ने राज्य सभा के अधिकार को कभी कम नहीं होने दिया. 1953 के बजट वक्तव्य का जिक्र कर खड़गे ने कहा, यह सदन भी उतनी ही शक्ति रखता है, जितनी लोक सभा. 1987 में राज्य सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष में रहने के दौरान कहा था, बिना राज्य सभा में रहे राजनीति का पूरा प्रशिक्षण और अनुभव नहीं हो पाता है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान में इमरान खान का दौर अधर में लटक गया है:एमक्युएम-पी ने पाकिस्तान की पीटीआई का साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का राजनीतिक अंत हो गया है. इसके साथ ही उनको समर्थन दे रहे सदस्यों की संख्या पहुंची 164 जबकि सत्ता में बने रहने के लिए 172 के जादूई आंकड़े होना जरूरी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सत्ता में आने पर OPS बहाल करेंगे, आउटसोर्स को नियमित कर ठेकेदारी प्रथा भी होगी बंद: राजीव शुक्ला:कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. इसके अलावा ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर के सीधी भर्ती की जाएगी और आउटसोर्स पर लगे सभी कर्मियों को नियमित किया जाएगा. कांग्रेस हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों का शोषण किया है. बीजेपी सरकार कर्मचारी विरोधी है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ओपीएस बहाल की जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में 5 साल भाजपा-5 साल कांग्रेस के खेल को खत्म करेगी आम आदमी पार्टी: सत्येंद्र जैन:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh assembly elections) को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. वहीं, जबसे आम आदमी पार्टी मैदान में उतरी है तब से लेकर हिमाचल की राजनीति में उथल-पुथल का माहौल है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 68 विधानसभा सीटों में संगठन को गठित कर दिया है. आम आदमी पार्टी का (Aam Aadmi Party in Himachal) कहना है कि हिमाचल चुनाव में शिक्षा और स्वास्थ्य मुख्य मुद्दे रहेंगे यहां पढ़ें पूरी खबर...
पांवटा साहिब-बल्लूपुर हाईवे होगा फोरलेन, ₹1093.01 करोड़ की मिली स्वीकृति:हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग फोर लेन हो चुका है. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को फोर लेन करने की कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है. अब बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन (Ballupur paonta national highway ) बनाया जा रहा है. जिसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बजट भी जारी कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...