कुल्लू: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र मनाली में वन काटुओं के हौसले बुलंद हैं. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हाल ही में वन काटुओं से सख्ती से निपटने की बात कही थी. इसके बाद भी वन काटु सक्रिय हैं. तांदला बीट के चिलगन जंगल में हरे पेड़ को वन काटुओं ने काटे हैं.
इससे पहले कि वन काटु पेड़ की लकड़ी को जंगल से उड़ाकर ले जाते वन विभाग की टीम ने आरओ देवेंद्र भंडारी की अगुवाई में देर रात जंगल में दबिश दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर एक वन काटु को पकड़ लिया. वहीं, छह वन काटु रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. वन विभाग की टीम ने मौके से एक कुल्हाड़ी को जब्त किया है.