हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Opium Cultivation in Kullu: बंजार के चिपनी में पुलिस ने नष्ट किए अफीम के 14 हजार 460 पौधे - अफीम के 14 हजार 460 पौधे

कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में उगाई गई नशे की खेती (Opium in Chipni Banjar) को भी नष्ट किया जा रहा है. जिला कुल्लू के बंजार के ग्रामीण इलाके में अफीम के पौधे को नष्ट करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

Illegal cultivation of opium in Kullu
बंजार के चिपनी में पुलिस ने नष्ट किए अफीम के 14 हजार 460 पौधे

By

Published : Apr 11, 2022, 7:09 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर जहां पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है तो वहीं, अब नशे की खेती करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जिसके तहत जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में उगाई गई नशे की खेती को भी नष्ट किया जा रहा है. जिला कुल्लू के बंजार के ग्रामीण इलाके में अफीम के पौधे को नष्ट करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस (Illegal cultivation of opium in Kullu) टीम बंजार के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर थी. बंजार पुलिस की टीम को सूचना मिली कि यहां पर चिपनी गांव में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपनी मिल्कियत भूमि पर अफीम की खेती की गई है. सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि यहां पर कुछ खेतों में अफीम के पौधे लहलहा रहे हैं. पुलिस की टीम ने जब अफीम के पौधों की गिनती की तो इनकी संख्या हजारों में पाई गई.

बंजार के चिपनी में पुलिस ने नष्ट किए अफीम के 14 हजार 460 पौधे

वहीं, पुलिस की टीम ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अफीम के पौधों (Opium in Chipni Banjar) को नष्ट कर दिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह सभी पौधे निजी भूमि में रोपे गए थे. ऐसे में यह निजी भूमि किस की है इसके बारे में राजस्व विभाग को भी लिखा गया है, ताकि राजस्व विभाग के द्वारा इस भूमि की निशानदेही की जा सके और इस भूमि के मालिकों का पता चल सके. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही नही की खेती को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details