हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति ने सीएम जयराम से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दिया ये आश्वासन

आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति (Ice Hockey Association of Lahaul Spiti) का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा से शिमला में मिला. इसके बाद कैबिनट मंत्री डॉ. राम लाल मारंकडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आवास स्थान ओक ओवर में मिला. कैबिनट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने काजा में होने वाली राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 (National Women's Ice Hockey Championship) व नेशनल डेवलपमेंट कैंप में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने का आग्रह किया.

Ice Hockey Association of Lahaul Spiti meets CM Jairam
फोटो.

By

Published : Dec 8, 2021, 5:00 PM IST

कुल्लू:काजा में पहली बार राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी प्रतियोगिता (Lahaul Spiti Ice Hockey Competition) होने जा रही है. 25 दिसंबर से नेशनल डेवलपमेंट कैंप काजा में आयोजित हो रहा है. आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति (Ice Hockey Association of Lahaul Spiti) का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा से शिमला में मिला. इसके बाद कैबिनट मंत्री डॉ. राम लाल मारंकडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आवास स्थान ओक ओवर में मिला. कैबिनट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने काजा में होने वाली राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 (National Women's Ice Hockey Championship) व नेशनल डेवलपमेंट कैंप में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि पहली बार स्पीति में इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कई मांगें (Ice Hockey Association meets CM Jairam) भी रखी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वसन दिया कि इस आयोजन में अवश्य आएंगे और हर संभव सहायता इस आयोजन को सफल बनाने में करेंगे. उन्होंने कहा कि स्पीति जैसे क्षेत्र में इस तरह का आयोजन बड़ी बात है. एसोसिएशन की तरफ से छेरिंग बोध उपाध्यक्ष, महासचिव कुंगा तंडुप, कोषाध्यक्ष डॉ. विकास रोपा, कार्यकारी सदस्य डॉ. तेंजिन नोरबू, कार्यकारी सदस्य संजीवन राय, राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल शामिल रहे. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल खेल मंत्री राकेश पठानिया से भी मिला. ओकांर शर्मा आयुक्त जनजातीय विकास, सुभाषीश पांडा सचिव पर्यटन, खेल सचिव एसएस गुलेरिया,हरबंस ब्रांसकॉन निदेशक सूचना एंव जनसंपर्क विभाग से भी प्रतिनिधिमंडल मिला.

कैबिनट मंत्री डॉ. राम लाल मारंकडा ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है. स्पीति में वर्ष 2019 से आइस हॉकी खेल के प्रति बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बीते वर्ष हमारी बेटियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था और इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी हमें मिली है.

इससे साफ जाहिर है आने वाले सालों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के आयोजन आसानी से स्पीति में हो सकेंगे. हमें काजा में हाई एल्टीटयूड स्पोर्टस सेंटर बना रहे है. इसका काम तीव्र गति से चला है. कैंप और प्रतियोगिता के आयोजन में आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति (Ice Hockey Association of Lahaul Spiti) की काफी बड़ी भूमिका है. एसोसिएशन के सदस्य काफी बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

एडीएम मोहन दत शर्मा ने कहा कि कैंप और प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर कार्य चल रहा है. प्रशासन और एसोसिएशन के सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस आयोजन को बड़ी धूमधाम से करवाया जाएगा. खिलाड़ियों के ठहरने की उचित व्यवस्था का प्रावधान यहां पर किया गया है. यहां पर विंटर ओलंपिक भी आयोजित हो सकती है.

25 से शुरू होगा नेशनल डेवलपमेंट कैंप: 25 दिसंबर से शुरू होने वाले नेशनल डेवलपमेंट कैंप (National Development Camp) में 80 के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. संभावित 16 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच से सात टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है. हर टीम में 22 खिलाड़ी होंगे. इसके साथ ही 10 ऑफिशयल भी रहेंगे. प्रतियोगिता में रोजाना दो से तीन मैच होंगे. कैंप में हैदराबाद, लेह, चंडीगढ़, दिल्ली मुबई हिमाचल आदि खिलाड़ी आएंगे.

माइनस के तापमान में तैयार कर रहे रिंक:एसोसिएशन के सदस्य रिंक को तैयार करने में सुबह से लेकर शाम तक काम कर रहे हैं. शाम होते ही छोटी गाड़ियां रिंक में जम रही बर्फ पर चलाई जा रही हैं, ताकि बर्फ और जम जाए. इसके बाद पानी का छिड़काव करके एक नई सतह बर्फ की तैयार की जा रही है. अभी रिंक को तैयार होने में कुछ दिन लगेंगे, लेकिन एसोसिएशन के सदस्य माइनस 10 डिग्री के तापमान में देर रात तक रिंक तैयार करने का कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-NEET PG Counselling 2021: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल, मरीज हुए परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details