कुल्लू: जिला मुख्यालय बाशिंग में एचआरटीसी के वर्कशॉप में एचआरटीसी के तकनीकी कर्मचारियों (HRTC Workshop technical Employees) ने भी बुधवार से 2 घंटे की टूल डाउन स्ट्राइक शुरू की है. हालांकि, पीस मील कर्मचारी पहले ही अपनी मांगों को लेकर धरने (Peace Meal Employees union kullu) पर बैठे हुए हैं. ऐसे में तकनीकी कर्मचारियों ने भी अब अपना काम छोड़कर हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, तकनीकी कर्मचारियों ने भी पीस मील कर्मचारियों की मांगों (demand of Peace Meal Employees) को जायज बताया है.
तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों (technical Employees union kullu) ने भी पीस मील कर्मचारियों के साथ बैठकर निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश सरकार से मांग रखी कि जल्द से जल्द पीस मील कर्मचारियों को उनके हक दिए जाएं. जिला कुल्लू तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमराज ने बताया कि पीस मील कर्मचारियों की टूल डाउन स्ट्राइक के चलते बसों की मरम्मत का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. यहां पर रोजाना 25 से 30 व से मरम्मत के लिए आ रहे हैं, लेकिन इनमें से मात्र 3 वर्षों की ही रोजाना मरम्मत हो पा रही है. बाकी बसों की भी थोड़ी-थोड़ी की मरम्मत की जा रही है और उन्हें रूटों पर भेजा जा रहा है.