हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी-बश्ता सड़क का फिर हुआ खस्ताहाल, HRTC ने बंद की बस सेवा - ठेकेदार

आनी-बश्ता सड़क की हालत एक बार फिर खराब हो गई है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इस रूट पर बस सेवा बंद कर दी है.

आनी-बश्ता सड़क

By

Published : Aug 7, 2019, 12:35 PM IST

कुल्लू: उपमंडल आनी की आनी-बश्ता सड़क की हालत एक बार फिर खराब हो गई है. निगाली कैंची से दलाश तक जगह-जगह कीचड़ है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एक सप्ताह से इस रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया है. एचआरटीसी ने बस रूट को डाइवर्ट करने का निर्णय लेना पड़ा है.

यह स्थिति कई बार उपजी है लेकिन अभी तक लोगों को इससे राहत नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद यह सड़क कई जगहों में कीचड़ में बदल जाती है और बस सेवा ठप हो जाती है. विभाग भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है. दरअसल जेसीबी से मिट्टी हटाकर अस्थाई व्यवस्था बरसात में उनकी परेशानी और बढ़ाने लगी है.

हालांकि इस सड़क के दूसरे चरण का काम 12 लाख 38 हजार से होना है. काम भी जोरों पर था लेकिन ठेकेदार और विभाग के झगड़े में यह काम कई माह से रुका पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details