हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2 बिस्वा भूमि की मांग को लेकर डीसी कार्यालय कुल्लू पहुंचे भूमिहीन, की ये मांग - kullu landless people met DC

जिला कुल्लू के भूमिहीन एवं आवासहीन परिवार के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को डीसी कुल्लू से मुलाकात (kullu landless people met DC) की. इस दौरान उन्होंने डीसी कुल्लू को ज्ञापन भी सौंपा और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द भूमिहीन एवं आवासहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की है. इस अवसर पर उनके साथ जिला आवास कल्याण परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे.

kullu landless people met DC
डीसी कार्यालय कुल्लू पहुंचे भूमिहीन

By

Published : Apr 11, 2022, 5:22 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के भूमिहीन एवं आवासहीन परिवार के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को डीसी कुल्लू से मुलाकात (kullu landless people met DC) की. इस दौरान उन्होंने डीसी कुल्लू को ज्ञापन भी सौंपा और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द भूमिहीन एवं आवासहीन परिवारोंल को भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की है. इस अवसर पर उनके साथ जिला आवास कल्याण परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाई कोर्ट के द्वारा निर्णय जारी किया गया है कि जिस भी व्यक्ति के पास 5 बीघा से कम अवैध भूमि है. उन पर कार्रवाई न की जाए और उनके लिए सरकार द्वारा नीति तैयार की जाए, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस पर कोई भी नीति तैयार नहीं की (Omprakash Sharma on kullu landless people) गई है. ऐसे में कुल्लू के सैकड़ों भूमिहीन एवं आवासहीन परिवार आज डीसी कार्यालय पहुंचे हैं.

वीडियो.

उन्होंने सरकार से मांग रखी कि भूमिहीन परिवार को गांव में 3 बिस्वा और शहर में 2 बिस्वा भूमि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए. इस मुहिम में शामिल भूमिहीन एवं आवास कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पहले उनके पास जिला कुल्लू में 4000 परिवारों का आंकड़ा था, लेकिन अब जब एक बार फिर से इसकी गणना की गई तो यह परिवार 11,000 तक पहुंच गए (kullu landless people) हैं. जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, लेकिन उनके पास न तो भूमि है और न ही रहने के लिए मकान है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी इन पर कोई नीति नहीं बना पा रही है, क्योंकि यह सभी भूमि केंद्र सरकार के अधीन आती है. ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि सरकार व जनता के सहयोग से इस पूरे मसले को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा ताकि यहां पर सभी गरीबों को भूमि मिल सके. जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि आए दिन कई जगह पर भी अवैध कब्जे निर्माण किए जा रहे हैं. सरकार को ऐसे अवैध कब्जा धारियों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details