कुल्लू:जिला कुल्लू में हो रही भारी बारिश के चलते नुकसान का दौर लगातार (Himachal weather update) जारी है. बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. उपमंडल आनी में भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया (Landslide in Anni of kullu) है. वहीं प्रशासन ने भी नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को आनी उपमंडल के खनाग क्षेत्र के चिऊलांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
मकान में रह रहे परिवार के सदस्यों ने रात घर के बाहर ही गुजारनी पड़ी. यहा मकान खनाग पंचायत के चिऊलांव गांव के निवासी मोती राम का था. जिस घर में वह आठ वर्ष से अपने परिवार के साथ रह रहे थे. अचानक रात को दो बजे जब उनको पत्थरों के गिरने की आवाज आई तो बह बाहर निकले. लेकिन तब तक शौचालय में दरारें आ चुकी थी. इस पर उन्होंने तुरंत घर खाली कर दिया और खुद परिवार के साथ अपने भाई के घर सोने चले गए.