हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, 50 लाख का नुकसान

जिला कुल्लू में आगजनी की घटना में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है. बरशैणी के कालगा गांव में आग लगने से तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

घर में लगी आग
घर में लगी आग

By

Published : Dec 22, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 1:31 PM IST

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के तहत बरशैणी के कालगा गांव में मंगलवार तड़के तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. आगजनी की इस घटना में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है.

तीन मंजिला मकान में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार अल सुबह चार बजे बरशैणी पंचायत के तहत आने वाले कालगा गांव में 10 कमरों वाले तीन मंजिला स्लेट पोश मकान में आग लग गई. देखते ही देखते देस राज, पुत्र खेख राम का मकान राख का ढेर बन गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इस मकान में एक होम स्टे भी चल रहा था और मकान मालिक भी यहीं रह रहा था.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की पुष्टि

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग की इस घटना 50 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: यहां माइनस 20 डिग्री में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं

Last Updated : Dec 22, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details