किन्नौर/कुल्लू:जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील में होली पर्व तीन दिन तक मनाया जाएगा, जिसका आगाज आज से शुरू हुआ है. इस ऐतिहासिक पर्व को मनाने के लिए हर वर्ष सांगला के महिला, पुरुष, युवक, युवतियों सहित बुजुर्गों व बच्चों में खासा उत्साह देखा जाता है. जिला किन्नौर की समृद्ध लोक संस्कृति में सांगला की होली की अपनी पहचान है. सांगला के ग्रामीण अलग तरह की वेशभूषा ग्रहण कर टोलियों में तीन दिन तक सांगला गांव के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर एक दूसरे पर गुलाल फेंककर रिश्तों की कच्ची डोर को और अधिक मजबूत करने का काम करते हैं.
होली पर्व के पहले दिन यानी आज ग्रामीणों का समूह देवता बैरिंगनाग के मंदिर प्रांगण से आशीर्वाद लेकर छूदोसरिंग नामक स्थान से तैयार होकर विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यजनों का स्वाद चखते हुए पूरा दिन होली मनाते हैं. ग्रामीण विभिन्न तरह के किन्नौरी वाद्ययंत्रों की धुन पर थिरकते हुए समूचे गाँव मे होली खेलते हैं.
टोलियां स्थानीय बाजार सांगला, खाले सारिंग, पूदोनाला सारिंग और कोश्टयोचूदेन होते हुए तीसरे दिन यानि 18 मार्च को मंदिर पहुंचकर होलीका का दहन करते है जिसमे समुचे गांव मंदिर प्रांगण मे उपस्थित रहता है, इसके बाद होली समाप्ति के बाद सांगला मे अगले दिन सांगला के ग्रामीण फाग मेले का लुत्फ उठाते हैं.
ग्रामीण अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर बैरिंगनाग के मंदिर प्रांगण में किन्नौरी नाटी डालते हैं. और खास बात यह है कि होली समाप्ति के बाद फाग मेले मे ग्रामीण एक समय का भोजन मंदिर में ही करते है. जयश्री बेरिंगनाग होली उत्सव क्लब सांगला के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस होली व फाग मेले के आयोजन मे मुख्य रूप से भाग लेते है.
कुल्लू में बुधवार को मनाई गई छोटी होली: जिला कुल्लू में बुधवार को छोटी होली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. छोटी होली पर्व के दौरान दिनभर कुल्लू शहर में लोग होली मनाते रहे और शहर में दिनभर गुलाल उड़ता रहा. बुधवार को दिनभर होली के गीतों से कुल्लू शहर गूंज उठा और साफ मौसम के बीच भी छोटी होली पर्व पर कुल्लू शहर में खूब गुलाल उड़ा.