कुल्लू: पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं केसीसी बैंक बंजार जोन के निदेशक (KCC Bank Banjar Zone) व भाजपा के नेता हितेश्वर सिंह ने बुधवार को बजौरा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बंजार के विधायक को कटघरे में खड़ा कर दिया. हितेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुल्लू के लोगों का विरोध करने वाले शायद भूल गए कि उनकी बदौलत ही विधानसभा में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में कुल्लू के कई चक्कर काटने वाले शायद यह भूल गए हैं कि 2022 में फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं.
बुधवार को विश्राम गृह बजौरा (rest house bajaura) में हुई कार्यकर्ता बैठक में हितेश्वर सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि एक ही लक्ष्य एक ही नारा 2022 है हमारा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हितेश्वर सिंह ने इशारों ही इशारों में विरोधियों पर जमकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि जिनकी अपनी लकीरें छोटी हैं वे दूसरों की मिटाने में लगे हैं, लेकिन यहां की जनता समझदार है. उन्होंने कहा कि जो लोग आज यह कह रहे हैं कि कुल्लू वालों ने कुछ नहीं किया सिर्फ जो हुआ वो सब हमारी देन है. यह निंदनीय है.