हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी प्रवक्ता न होने से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, SMC ने सरकार से की ये मांग

जिला कुल्लू के काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से हिंदी प्रवक्ता का (GSS School Kais kullu) पद खाली चल रहा है. जिस कारण काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि वह कई बार सरकार और विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुकें हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

GSS School Kais kullu
कुल्लू काइस स्कूल

By

Published : Dec 10, 2021, 3:45 PM IST

कुल्लू: काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में (GSS School Kais kullu) इन दिनों हिंदी विषय का प्रवक्ता न होने के चलते बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या पर चर्चा करने के लिए जीएसएस स्कूल काइस प्रबंधन समिति की बैठक (GSSS Kais Management Committee Meeting) आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष निहालचंद ने की. इस दौरान स्कूल में हिंदी का प्रवक्ता न होने पर एसएमसी के द्वारा चिंता व्यक्त की गई.

हालांकि इस मामले में एसएमसी के द्वारा पहले भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई है. लेकिन अभी तक इस पद को नहीं भरा गया है. वहीं एसएमसी प्रबंधन का कहना है (GSSS Kais Management Committee Meeting) कि स्कूल में जो पहले हिंदी की प्रवक्ता थी उसे डेपुटेशन पर भेज दिया गया है और प्रवक्ता को सैलरी भी यहीं से दी जा रही है, लेकिन प्रवक्ता न होने के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

एसएमसी के अध्यक्ष निहालचंद का कहना है कि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उनकी विधानसभा में स्कूल में प्रवक्ता का न होना बेहद दुखद है. निहाल चंद ने कहा कि इस मुद्दे को पंचायत के द्वारा भी शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा गया, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. एसएमसी ने शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द हिंदी के प्रवक्ता का पद भरा जाए.

ये भी पढ़ें :हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details