कुल्लू: काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में (GSS School Kais kullu) इन दिनों हिंदी विषय का प्रवक्ता न होने के चलते बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या पर चर्चा करने के लिए जीएसएस स्कूल काइस प्रबंधन समिति की बैठक (GSSS Kais Management Committee Meeting) आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष निहालचंद ने की. इस दौरान स्कूल में हिंदी का प्रवक्ता न होने पर एसएमसी के द्वारा चिंता व्यक्त की गई.
हालांकि इस मामले में एसएमसी के द्वारा पहले भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई है. लेकिन अभी तक इस पद को नहीं भरा गया है. वहीं एसएमसी प्रबंधन का कहना है (GSSS Kais Management Committee Meeting) कि स्कूल में जो पहले हिंदी की प्रवक्ता थी उसे डेपुटेशन पर भेज दिया गया है और प्रवक्ता को सैलरी भी यहीं से दी जा रही है, लेकिन प्रवक्ता न होने के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.