मनाली:जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बारिश से घाटी में अब सुबह व शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है. तो वहीं, ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरने का सिलसिला जारी हो गया है. मनाली-लेह सड़क मार्ग के तांगलांग ला दर्रे पर भी इस साल के सीजन की पहली (snowfall in Tanglang la mountain pass) बर्फबारी हुई है. यह पूरा दर्रा बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. लेह से वापस मनाली आ रहे टैक्सी चालकों व पर्यटकों ने इस दर्रे में हुई बर्फबारी को (snowfall in Manali Leh highway) अपने कैमरों में कैद किया. इस दौरान पर्यटकों ने भी बर्फबारी का मजा लिया.
सितंबर माह की शुरूआत में ही लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का (Snowfall In Lahaul) सिलसिला अब शुरू हो गया है. तो वहीं, आने वाले समय में मनाली-लेह सड़क मार्ग के विभिन्न दर्रों पर भी बर्फ गिर सकती है. तांगलांग ला दर्रा 17 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि बर्फबारी होने से यहां वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार सुचारू है. लेकिन अगर आने वाले दिनों में मौसम खराब होता है और बर्फबारी अधिक होती है तो मनाली-लेह बस सेवा एक बार फिर से बंद कर दी जाएगी.