कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है. मौसम के करवट बदलने से गर्मी से थोड़ी राहत (Himachal weather update) जरूर मिली है. लंबे समय बाद हिमाचल के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे. बात अगर हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की करें तो यहां कुछ एक इलाकों में अप्रैल माह में बीती रात से (Snowfall in Lahaul Spiti) बर्फबारी हो रही है.
लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने से मौसम काफी (Western Disturbance in Lahaul) ठंडा हो गया है. भले ही बर्फबारी होने से गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन क्षेत्र के किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो गया है. लाहौल घाटी में किसानों द्वारा इन दिनों आलू, मटर व गोभी की फसल के लिए खेतों को तैयार किया जा रहा था, लेकिन बर्फबारी के चलते अब ये काम नहीं हो सकेगा. जिससे किसानों की आर्थिकी पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है.
लाहौल में अप्रैल माह में हो रही बर्फबारी लाहौल स्पीति में रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलंग व नीलकंठ की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों (Snowfall in Lahaul Spiti) पर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.
बात करें अगर कुल्लू जिले की तो यहां भी बारिश हुई है. वहीं, लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी के कारण कुल्लू जिले में भी मौसम में बदलाव आया है. पर्यटन स्थल मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं:चंबा में बारिश से खिले किसानों-बागवानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद