हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू युवा कांग्रेस की राज्यपाल से मांग, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को पद से हटाया जाए

कुल्लू में जहां पुलिस भर्ती पेपर लीक घोटाले मामले में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार चला हुआ है तो वहीं, अब उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को हटाने के लिए भी अभियान छेड़ दिया है. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह (Deputy Speaker Hansraj Slaps Student ) से विधानसभा उपाध्यक्ष ने बच्चे पर थप्पड़ जड़ा है वह बेहद शर्मनाक है. ऐसे में उन्हें उनके पद से हटा देना चाहिए.

congress targeted hansraj
कुल्लू युवा कांग्रेस

By

Published : May 21, 2022, 3:44 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चौहान के द्वारा बीते दिनों एक स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. तो वहीं, कांग्रेस भी इस मामले में उपाध्यक्ष हंसराज को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की मांग कर रही है. कुल्लू में भी युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से आग्रह किया है कि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद एक गरिमामय पद होता है और इस तरह की हरकतें करना उपाध्यक्ष हंसराज को बिल्कुल भी शोभा नहीं देती है.

कुल्लू में जहां (Kullu Youth Congress) पुलिस भर्ती पेपर लीक घोटाले मामले में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार चला हुआ है तो वहीं, अब उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष को हटाने के लिए भी अभियान छेड़ दिया है. जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह का कहना है कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को (Deputy Speaker Hansraj Slaps Student) जहां स्कूली बच्चों के साथ प्रेम भाव के साथ बात करनी चाहिए थी तो वहीं, वह स्कूल में जाकर बच्चों को धमकाते हुए नजर आ रहे थे. वहीं, वह अब इस मामले में बयान दे रहे हैं कि कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है. जबकि मौके पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है और वहां पर कांग्रेस का कोई भी नेता उपस्थित नहीं था. ऐसे में राज्यपाल और मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वह तत्काल प्रभाव से हंसराज को विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से हटा दें.

कुल्लू युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीर सिंह

क्लास में हंस रहा था छात्र- दरअसल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चंबा के रैला गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. वो क्लास में छात्रों को कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र हंस देता है, जिसके बाद हंसराज उस छात्र से कहते हैं कि तुझे क्यों हंसी आ रही है और उसे एक थप्पड़ जड़ देते हैं.

छात्रों से तू-तड़ाक से की बात-वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हंसराज क्लास में मौजूद 11वीं और 12वीं के छात्रों से तू-तड़ाक करके बात कर रहे हैं. छात्र को थप्पड़ जड़ते हुए वो कहते हैं कि यहां कोई मदारी का खेल चल रहा है क्या ?

वीडियो वायरल, हंसराज हो रहे ट्रोल- स्कूल के इस औचक निरीक्षण के दौरान हंसराज छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल से लेकर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बातें तो बताते हैं लेकिन छात्रों से तू-तड़ाक और एक छात्र को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वो ट्रोल हो रहे हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष का छात्रों के साथ इस तरह का बर्ताव करने पर वो कई लोगों को निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ें:विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने छात्र को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने की एक्शन की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details