कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी बस अड्डे में एचआरटीसी की बसों की गतिविधियों को जानने के लिए वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चालकों व परिचालकों से बातचीत की और बसों को सुरक्षित चलाने के बारे में दिए जा रहे निर्देशों की भी जानकारी दी. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वाशिंग में निगम की कार्यशाला का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने चालकों को निर्देश भी जारी किए की बसों में सामाजिक दूरी का भी खास ध्यान रखें और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें. इस दौरान निजी बस चालकों द्वारा भी उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें उन्होंने मांग रखी कि बस अड्डों पर ली जाने वाली फीस को कोरोना के दौर तक ना लिया जाए ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े.