हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश - कुल्लू एचआरटीसी बस सेवा

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को सरवरी बस अड्डा व वाशिंग में निगम के कार्यशाला का निरीक्षण किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने चालकों को बसों में सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करने को कहा. इस दौरान निजी बस चालकों ने अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी परिवहन मंत्री को सौंपा.

himachal Transport minister
himachal Transport minister

By

Published : Jun 1, 2020, 6:08 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी बस अड्डे में एचआरटीसी की बसों की गतिविधियों को जानने के लिए वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चालकों व परिचालकों से बातचीत की और बसों को सुरक्षित चलाने के बारे में दिए जा रहे निर्देशों की भी जानकारी दी. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वाशिंग में निगम की कार्यशाला का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने चालकों को निर्देश भी जारी किए की बसों में सामाजिक दूरी का भी खास ध्यान रखें और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें. इस दौरान निजी बस चालकों द्वारा भी उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें उन्होंने मांग रखी कि बस अड्डों पर ली जाने वाली फीस को कोरोना के दौर तक ना लिया जाए ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े.

वीडियो.

वहीं, गोविंद ठाकुर ने कहा कि अनलॉक के दौर में अब कई चीजों में ढील दे दी गई है. ऐसे में जिला कुल्लू में भी बसों को भी चलाया जा रहा है. जिससे घाटी के हजारों लोगों को राहत मिली है.

गौरतलब है कि वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने चालकों व परिचालकों से विशेष रूप से आग्रह किया की वे बसों में फेस शील्ड व मास्क का प्रयोग करें. ताकि कोरोना के इस दौर में वे कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे सकें.

ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए VHP डाक से भेजेगा प्रदेश के तीर्थ स्थानों की मिट्टी और जल

ABOUT THE AUTHOR

...view details