कुल्लू: नागेश राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता (Nagesh National T20 Cricket Competition) के लिए हिमाचल प्रदेश के 14 खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. 16 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली में प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें देश भर के 24 राज्यों की टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम (Himachal Pradesh team) भी अपना जौहर दिखाएगी.
जिला कुल्लू दृष्टिबाधित संघ के अध्यक्ष तेज राम (District Kullu Blind Association President Tej Ram) ने बताया कि खिलाड़ी गोपाल चंद, हरि कृष्ण, राज कुमार, सुरज कुमार, करूण दत्त, विजय कुमार, संजय शर्मा, विरेंद्र सिंह, पंकज नेगी, अविनाश शर्मा, उमेश कुमार, तेज राम वर्मा, संजीव कुमार ये सभी खिलाड़ी दिल्ली में हो रही राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता (National Cricket Competition) में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए ट्रेक सूट कुशाल सिंह ठाकुर के सौजन्य से दिए गए हैं और कैप फाइनल क्लासेस संस्थान द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रदान की गई है.
इस प्रतियोगिता में 17 नवंबर को 12 मैच खेले जाएंगे जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम बिहार की टीम से भीड़ेगी. तेज राम ने बताया कि 18 नवंबर को भी 12 मैच खेले जाएंगे इसमें उतराखंड और हिमाचल के मध्य कड़ा मुकाबला (competition) होगा. 19 नवंबर को भी 12 मैच खेले जाएंगे इसमें हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी के मध्य मुकाबला होगा इसके बाद 21 नवंबर को हिमाचल की टीम का मुकाबला पंजाब की टीम के साथ होगा. प्रतियोगिता में 23 नवंबर को क्वाटर फाइनल होगा और इसमें चार मैच खेले जाएंगे. 24 नवंबर को सेमी फाइनल होगा और 25 नवंबर को फाइन मुकाबला होगा. इसी दिन प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा और प्रतियोगिता का भी समापन होगा.
इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों की टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है. इसमें ए ग्रुप में आंधा प्रदेश, कर्नाटक, केरला, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बी ग्रुप में ओडिशा, हरियाणा, झारखंड, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश की टीमें शामिल की गई हैं. सी ग्रुप में राज्यस्थान, गोवा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़ और डी ग्रुप में मध्य प्रदेश, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पुडुचेरी, पंजाब शामिल की गई हैं.
ये भी पढ़ें :खेल मंत्री राकेश पठानिया ने किया ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता का आगाज