कुल्लू:मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (Tourist Place Manali) सोलंग में दो दिवसीय राज्य स्तरीय हिमाचल राज्य एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप सम्पन्न हो गई. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह की (Himachal Skiing and Snowboard Championship) अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल प्रदेश को नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है. राज्य के पर्वतीय जिलों कुल्लू- मनाली, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा में सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी होती है. जिला में अनेक स्थानों पर स्कीइंग के लिए शानदार ढलानें मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान इन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की बर्फ से जुड़ी साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इससे जहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है वहीं, पर्यटन भी पूरे यौवन पर होता है. डॉ. मारकंडा ने कहा कि मनाली की पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर पहचान है और यहां हर मौसम में लाखों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं. चारों ओर से बर्फ से लकदक पहाड़ों के बीच में स्कीइंग का रोमांच सहसा ही सैलानियों को आकर्षित करता है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय बच्चे और नौजवान बर्फ से जुड़ी खेलों का निरंतर अभ्यास करते रहते हैं. जिसके कारण (Himachal Skiing and Snowboard Championship) वह इन खेलों में दक्षता प्राप्त कर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब होते हैं. उन्होंने कहा कि मनाली से बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन (Snowboard Championship In Solang) हिमाचल स्टेट स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड द्वारा अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के तकनीकी सहयोग और एडवेंचर टूर एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन व स्कीइंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश (Skiing Association Himachal Pradesh) के सहयोग से किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी फरवरी माह में उत्तराखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डॉ. मारकंडा ने कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है. यहां के पर्यटन में साहसिक खेलों का बड़ा योगदान है. स्पिति में राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें 2 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में 17 लाख पर्यटक लाहौल पहुंचे हैं, जिसके लिए अटल टनल वरदान सिद्ध हुई है. यहां की संस्कृति समृद्ध है और इसे पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है तथा रोहतांग पर्यटन गतिविधियों के लिए बड़ा केन्द्र बनने वाला है.