कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा अब मंगलवार को भी सैलानियों के लिए बहाल रहेगा. ऐसे में अब मंगलवार के दिन भी लोग दर्रे का दीदार कर सकेंगे. ऐसे में मंगलवार को भी (tourists visit Rohtang Pass on Tuesday) अब यहां के पर्यटन स्थलों पर रौनक बनी रहेगी. बता दें कि अटल टनल बनने से पहले रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता था जिस कारण सप्ताह में हर मंगलवार को रोहतांग बन्द रहता था. लेकिन टनल बनने के बाद अब ट्रैफिक बंट गया है.
मनाली प्रशासन ने रोहतांग दर्रे को बहाल करने की तैयारी कर ली है. बीआरओ रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है. इस बार अटल टनल बनने के चलते बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग प्राथमिकता में बहाल किया है. लेह बहाली के बाद बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली शुरू की है. बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने कहा कि बीआरओ रोहतांग दर्रे की सड़क बहाली में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य तो चलता रहेगा लेकिन बीआरओ जरूरत पड़ने पर ही ट्रैफिक रोकेगा.