कुल्लू:वाहनों को रोहतांग पास जाने के लिए अब मंगलवार को भी अनुमति रहेगी बशर्ते इसके लिए वैध ऑनलाइन परमिट लिया गया हो. जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेशों के (Rohtang Pass open for tourists on Tuesday) अनुसार जनहित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में एसडीएम मनाली की ओर से भी सिफारिश की गई थी. आगामी पर्यटन सीजन के चलते और अटल टनल की तरफ पर्यटक वाहनों की आवाजाही होने से रोहतांग पास जाने वाले वाहनों की संख्या में कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
अब मंगलवार को भी रोहतांग दर्रा जा सकेंगे सैलानी, प्रशासन ने जारी किए आदेश - रोहतांग दर्रा जा सकेंगे सैलानी
वाहनों को रोहतांग पास (Rohtang Pass Kullu) जाने के लिए अब मंगलवार को भी अनुमति रहेगी बशर्ते इसके लिए वैध ऑनलाइन परमिट लिया गया हो. जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.
इससे पहले हर मंगलवार को बीआरओ की तरफ से (Rohtang Pass Kullu) इस सड़क मार्ग क रख-रखाव के लिए बंद रखा जाता था, लेकिन अब इसे मंगलवार को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है और बीआरओ की तरफ से सड़क का रख-रखाव प्रतिदिन के हिसाब से करना होगा. सड़क को आपातकाल की स्थिति में बंद किया जा सकेगा लेकिन इसके लिए स्थानीय प्रशासन को पहले सूचना देनी होगी. गौर रहे कि मैदानी गर्मी से बचने के लिए सैलानी इन दिनों कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं. ऐसे में अब तो रोहतांग दर्रा जाने वाले सैलानियों की संख्या में भी रोजाना वृद्धि हो रही है. मंगलवार को भी अब रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए खुला रहेगा. जिससे कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:किन्नौर के नाको गांव में स्थित प्राकृतिक झील में बोटिंग गतिविधि शुरू, सैलानी उठा सकेगें आनंद