हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Rave party in Kullu: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश - डीएसपी कुल्लू मोहन रावत

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा के जंगल में रेव पार्टी में पुलिस की दबिश से (Rave Party In Pulga)जहां आयोजकों के बीच अब हलचल मचा गई है तो वहीं, पार्टी में नशा बेच रहे सौदागरों के खिलाफ भी कुल्लू पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है (rave party in kullu) और आयोजकों पर कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Rave party in Kullu
पुलगा के जंगल में रेव पार्टी

By

Published : Jun 5, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 6:42 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकर्ण की पार्वती वैली के पुलगा जंगल में शनिवार देर रात को पुलिस ने दबिश देकर रेव पार्टी को बंद करवाया. पुलिस को देखकर रेव पार्टी में शामिल सैलानी और स्थानीय लोग जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने आयोजक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मौके से नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. जंगल में चल रही रेव पार्टी में 75 से 80 सैलानी और स्थानीय लोग डीजे की धुनों पर नाच रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी नशे में धुत थे.

शनिवार देर रात को डीएसपी कुल्लू मोहन रावत (rave party in pulga) की अगुवाई में प्रभारी थाना कुल्लू कुलवंत सिंह और अन्य जवानों की टीम ने पुलगा के जंगल में दबिश दी. जंगल के बीचों-बीच रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस ने पार्टी में बज रहे छह बड़े स्पीकर, एक लैपटॉप, एक कंट्रोलर, तीन एंप्लीफायर, एक जेनरेटर और एक हेड फोन को कब्जे में लिया है. रेव पार्टी से भाग रहे लोगों (rave party in kullu) से पुलिस ने नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. इनमें पारनेम सर्व निवासी पिनांचिंग जिला चांडिल, मणिपुर के कब्जे से 4.58 ग्राम चरस और रघुवीर से 0.47 ग्राम नशीला पदार्थ (एमडीएमए), 1.94 ग्राम कोकीन व 6.48 ग्राम गांजा बरामद किया.

5 दिन पहले भी पकड़ी थी रेव पार्टी:पुलिस के (rave party in pulga parvati valley) अनुसार इससे पहले भी पुलिस ने 31 मई को मणिकर्ण घाटी के गांव छलाल में चल रही रेव पार्टी में दबिश दी थी. वहां भूपति राजू जगरनाथा वर्मा निवासी आंध्र प्रदेश के कब्जे से 1.57 ग्राम कोकीन व 2.68 ग्राम चरस बरामद की गई थी. बढ़ती रेव पार्टी के मामले को लेकर पुलिस (rave party in manikaran) चौकस है.

ये भी पढ़ें:शिमला में उत्तर प्रदेश का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार: पंजाब रोडवेज की बस में लेकर आ रहा था नशा

Last Updated : Jun 5, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details