कुल्लू: धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 11 दिसंबर को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान एक महारैली निकालने का (MahaRally of NPS employees in Dharamshala) निर्णय लिया गया है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न खंडों से कर्मचारी धर्मशाला पहुंचेंगे.
जिला कुल्लू एनपीएस कर्मचारी महासंघ के (Kullu NPS Employees Federation) अध्यक्ष विनोद डोगरा का कहना है कि जिला कुल्लू में भी कर्मचारी महासंघ के नौ खंड हैं और सभी खंडों से दर्जनों कर्मचारी धर्मशाला जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम में काफी खामियां हैं, जिसका खामियाजा सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी एकजुट हैं और धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार के समक्ष महारैली के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से रखा जाएगा.