कुल्लू:डीएमओ के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र के नेतृत्व में अंतर मंत्रालय का 5 सदसीय दल इन (Inter ministry team on Kullu tour) दिनों कुल्लू जिले के दौरे पर है. इस दल के अन्य सदस्यों में सड़क परिवहन मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव दीप शेखर सिंघल तथा हि.प्र. राज्य सरकार के आईटी विशेषज्ञ विवेक व सेक्शन अधिकारी शामिल हैं. दल ने कुल्लू जिले के मनाली, मणिकर्ण व तीर्थन घाटियों का दौरा करके बादल फटने की (Cloud burst in Kullu) घटनाओं, भारी बरसात (Rain damage in Kullu) और भूस्खलन से हुए नुकसान (Landslide damage in Kullu) का जायजा लिया. अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक तथा अन्य विभागों के अधिकारी दल के साथ रहे.
117 करोड़ का नुकसान:उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बरसात के दौरान हुए नुकसान पर प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि जिले में 24 जून से अभी तक लगभग 117 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण (Damage to Public Works Department Kullu) विभाग को 56 करोड़ का हुआ. जल शक्ति विभाग को 53 करोड़, राष्ट्रीय राजमार्गों को 10 करोड़ और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को सवा तीन करोड़ का मुख्य तौर पर नुकसान का आकलन किया गया.