हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

himachal assembly election 2022 : हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने 10 उम्मीदवार किए घोषित - हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बाकी बचे हुए प्रत्याशियों की घोषणा अष्टमी को की जाएगी. (himachal assembly election 2022)

himachal assembly election 2022
himachal assembly election 2022

By

Published : Sep 27, 2022, 9:56 AM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बाद हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. वहीं अष्टमी को बाकी बची सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को की गई. (himachal assembly election 2022)

कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल जनक्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक प्रादेशिक दल की आवश्यकता हैं, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दिल्ली जो कहती है उसी आधार पर चलते है. हिमाचल जन क्रांति पार्टी प्रदेश के युवाओं को जहां रोजगार देने की दिशा में काम करेगी.वहीं, बाहरी राज्यों के पास जो हिमाचल का पैसा फंसा हुआ उसे वापस लाने का प्रयास किया जाएगा. (himachal Jankranti Party announces 10 candidates)

इन्हें मिला टिकट: मंडी सदर विधानसभा से महेश सैनी, बड़सर विधानसभा से परमजीत डढ़वाली, बंजार विधानसभा से चैतराम साहू, ज्वाली विधानसभा से अरुण कुमार, कांगड़ा विधानसभा से सुशीला लता, बिलासपुर सदर विधानसभा से डॉ .रमेश कुमार मन्हास, धर्मपुर विधानसभा से व्यास देव मंडोत्रा, जोगिंदर नगर विधानसभा से वीरेंद्र चतुर्वेदी, भरमौर विधानसभा से चीरू पूजा तथा कसौली विधानसभा से राजेंद्र भाटिया को उम्मीदवार घोषित किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details