कुल्लूः पर्यटन नगरी के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ मनाली शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया.
रांगड़ी से वन्य प्राणी केंद्र तक निरीक्षण के दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि मनाली और इसके आस-पास के पर्यटक स्थलों में पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आधुनिक ढांचागत विकास पर जोर दिया जा रहा है.
मनाली में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए बाईपास और पुल निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं. इस मौके पर वन मंत्री ने मनाली बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों को नालियां साफ करवाने के निर्देश भी दिए. वन मंत्री ने कहा कि वन विहार और इसके आस-पास की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई जाएंगी. गोविंद सिंह ने वन्य प्राणी केंद्र का निरीक्षण भी किया और वहां रखे गए पक्षियों के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने मनाली के मॉल रोड पर एक घायल पक्षी को बचाने और इसे वन्य प्राणी विंग के कर्मचारियों को सौंपने के लिए समाजिक कार्यकर्ताओं को सराहना की. उन्होंने पतलीकूहल में भी पक्षियों को रेस्क्यू करने के लिए वन्य प्राणी विंग के कर्मचारियों की प्रशंसा की. वन मंत्री ने कहा कि इन समाजिक कार्यकर्ताओं और विभाग के कर्मचरियों ने वन्य प्राणियों के संरक्षण की एक उम्दा मिसाल कायम की है.