कुल्लूः जिला कुल्लू में हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चर सेंटर द्वारा जिला मुख्यालय से जम्मू-कश्मीर के लेह के लिए मोटर साइकिल रैली रवाना की गई है. रैली को वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान लेह के 152 स्कूली बच्चों ने वन मंत्री गोविंद ठाकुर से भी मुलाकात की. वहीं, संस्था इन सभी स्कूली बच्चों को स्कूल किट भी प्रदान करेगी.
लेह के सरकारी स्कूल चंगस्पा 27, कारगिल के बीवीएन स्कूल अर्बन 59, मेरक के राजकीय प्राथमिक पाठशाला 29, रंगडम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला 21 और गंगस्पा स्कूल के 16 बच्चों को ये किट दी जाएगी.