कुल्लूःहिमाचल प्रदेश में जहां सोमवार से स्कूलों में बच्चों के आने के बारे में सरकार द्वारा सूचना जारी की गई है. वहीं छोटी कक्षाओं के बच्चों को अभी स्कूल जाने के लिए इंतजार करना होगा. प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगामी दिनों में सरकार इस बारे में निर्णय लेगी.
हिमाचल प्रदेश में सोमवार से स्कूलों में बच्चों के आने के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन जिला कुल्लू के अधिकतर सरकारी स्कूलों में छात्रों की हाजरी ना के बराबर ही रही. हालांकि निजी स्कूलों में छात्रों की संख्या थोड़ी नजर आई है.
फिलहाल आने वाले दिनों में ही इस बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, प्रदेश भर में छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल जाने के लिए इंतजार करना होगा. प्रदेश में कोरोना के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार अभी स्कूल खोलने का फैसला नहीं ले रही है.