हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, प्रदेश में 1202 एक्टिव केस - Covid death Cases In himachal

हिमाचल में एक बार फिर कोरोना के चलते मौतों का सिलसिला (himachal corona update) जारी है. कुल्लू की 90 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.महिला बंजार की रहने वाली थी और अन्य बीमारियों से ग्रसित थी.

कुल्लू में कोरोना से मौत
कुल्लू में कोरोना से मौत

By

Published : Jul 12, 2022, 12:33 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में एक बार फिर कोरोना के चलते मौतों का सिलसिला (himachal corona update) जारी है. कुल्लू की 90 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला बंजार की रहने वाली थी और अन्य बीमारियों से ग्रसित थी.

17 मामले सामने आए:सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को 17 नए मामले सामने आए है. जिले में संक्रमण का आंकड़ा 100 पार कर गया. उन्होंने बताया कि अभी तक 12 हजार 115 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और 11 हजार 850 लोग संक्रमण से ठीक हो गए. उन्होंने लोगों से दो गज की दूरी और कोरोना नियमों को पालन करने की अपील लोगों से की है.

1202 एक्टिव केस:कोरोना संक्रमण केस की बात की जाए तो अभी तक हिमाचल में 2,87,779 मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस 1202 हैं, जबकि नए मामलों की बात की जाए तो उसकी संख्या 244 है. एक की मौत सोमवार को हो गई. वहीं, मौतों का अभी तक का आकंड़ा 4125 पहुंच गया है.

कांगड़ा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस: जानकाारी के मुताबिक अभी कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 271 हैं. उसके बाद दूसरा नंबर चंबा जिले का है. जहां 182 लोग कोरोना को मात देने के लिए लड़ रहे हैं. वहीं ,तीसरे नंबर पर राजधानी शिमला में 137 मामले सामने आए हैं. सबसे कम केस 23 उना जिले में है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details