कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस भी अब लगातार बूथ स्तर पर बैठकें कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस आने वाले दिनों में संविधान सम्मान सम्मेलन (samvidhan samman sammelan in kullu) भी आयोजित करने जा रही है. इस संविधान सम्मान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस अनुसूचित जाति के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करेगी. कांग्रेस कमेटी 1 अक्टूबर को कुल्लू में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन करेगी. जिसमें प्रदेश भर से अनुसूचित जाति के लोग भाग लेंगे.
वहीं, इस सम्मेलन की रूपरेखा भी कांग्रेस द्वारा तैयार की जा रही है. ताकि इस सम्मेलन में आने वाले लोगों को कांग्रेस की ओर आकर्षित किया जा सके. इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे. कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (Kullu MLA Sundar Thakur) ने बताया कि संविधान सम्मान सम्मेलन कुल्लू जिले के शमशी में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए कांग्रेस कमेटी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.