हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही भाजपा, गरीबों की रोटी की थाली पर भी लगा दिया टैक्स: राजीव किमटा - kullu news hindi

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता राजीव किमटा ने भाजपा पर निशाना (Rajeev kimta targeted BJP) साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी की तरहा काम कर रही है और आम जनता का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तो हद हो गई है कि दाल, रोटी पर भी टैक्स लगा दिया है.

Rajeev kimta targeted BJP
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता राजीव किमटा

By

Published : Jul 23, 2022, 6:20 PM IST

कुल्लू:आजादी के बाद पहली बार गरीबों की रोटी की थाली पर भी भाजपा ने टैक्स लगा दिया है. यह सरकार गरीब विरोधी है और धन्नासेठों को धनवान बना रही है. कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव किमटा ने (Rajeev kimta targeted BJP) भाजपा सरकार पर ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अब तो हद हो गई है कि दाल, रोटी पर भी टैक्स लगा दिया है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर 27 लाख करोड़ रुपये सरकार ने कमाए हैं लेकिन कांग्रेस पूछना चाहती है कि यह कमाई कहां जा रही है. राजीव किमटा ने कहा कि कांग्रेस ने 1955 में जरूरी वस्तु भंडारण अधिनियम के (Rajeev kimta on GST) तहत खाने-पीने व अन्य खाद्य सामग्री को टैक्स से बाहर रखा था. 2013 में कांग्रेस ने नेशन फूड सेफ्टी बिल लाया था जिसके अंतर्गत हर जरूरतमंद को भरपूर पेट राशन मिल सके और खाद्य पदार्थों का भंडारण न हो सके. लेकिन भाजपा ने 23 सितंबर 2020 में इस बिल को बिना विपक्ष की अनुमति से संशोधित कर, खाद्य पदार्थों को इस सूची से बाहर कर दिया और अब 2022 में आटा चावल, मक्खन, तेल, दालों सहित 200 से अधिक खाद्य पदार्थों पर टैक्स लगा दिया है. जो कि आम जनता के साथ अन्याय है.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता राजीव किमटा

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर काम कर रही है और गरीबों की थाली पर भी जीएसटी लगा दिया है. जिसका कांग्रेस पूरी तरह विरोध करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि 2022 तक किसान-बागवानों की आय दुगनी की जाएगी. लेकिन भाजपा सरकार की करनी और कथनी में अंतर है. क्योंकि किसान-बागवानों की आय बढ़ी नहीं बल्कि घटी है और उन पर टैक्स पर टैक्स लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भी 1 लाख 18 हजार लोगों के खाते जीरो बेलेंस में हैं. अब सरकार ने बागवानों का जीना भी हराम कर दिया है. लकड़ी की पेटी पर 12 फीसदी व गते के कार्टन पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया है.

राजीव किमटा ने कहा कि (Rajeev kimta targeted BJP) प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है. जनता सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी है और कांग्रेस जनता की हितेषी है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना दिया है और प्रदेश सरकार कुछ दिनों की मेहमान है. उन्होंने दावा किया की हिमाचल में कांग्रेस एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराकर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य बोले- चुनावों में टूटेगा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अहंकार, चीफ सेक्रेटरी तो गया, अब बारी DGP और CM की

ABOUT THE AUTHOR

...view details