हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा की तरह झूठा नहीं है कांग्रेस का सदस्यता अभियान, सदस्यों की गुणवत्ता का रखा जा रहा ख्याल: राठौर

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश भर में अपने सदस्यता अभियान को पूरा करने के लिए मिस्ड कॉल कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उनका यह अभियान झूठा साबित हुआ. लेकिन कांग्रेस सदस्यों की संख्या पर नहीं बल्कि सदस्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देगी. यह बात (Himachal Congress Membership Campaign) कुल्लू पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कही.

Himachal Congress Membership Campaign
हिमाचल कांग्रेस सदस्यता अभियान

By

Published : Mar 7, 2022, 3:22 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे. तो वहीं, उन्होंने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी चर्चा की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के द्वारा सदस्यता अभियान (Himachal Congress Membership Campaign) चलाया जा रहा है और यह अभियान 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा. जिला कुल्लू में भी सदस्यता अभियान को पूरा करने के लिए 25000 फार्म दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा जो अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, उनका सदस्यता अभियान झूठा साबित हुआ था. कांग्रेस पार्टी अगर किसी व्यक्ति को अपना सदस्य बनाएगी तो उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा न कि अधिक संख्या का. ताकि कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस का सच्चा सिपाही साबित हो सके. कुलदीप राठौर ने बताया कि जिला कुल्लू में भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान को (Congress Membership Campaign in kullu) तेजी दी जा रही है.

इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों को भी निर्देश जारी किए गए हैं और जल्द से जल्द इस अभियान को पूरा किया जाएगा. वहीं, जन-जन तक कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ फ्रंटल संगठन भी सदस्यता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कई लोग अपनी संस्था बनाकर भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस पार्टी एक संवैधानिक पार्टी है. ऐसे में अगर कुछ लोग कांग्रेस का नाम प्रयोग में लाकर अपनी संस्था चला रहे हैं तो उसे कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई भी मंजूरी प्रदान नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:सस्ते पानी पर सियासत तेज: शांडिल बोले- शहर की जनता को सस्ता पानी दिलाने के लिए आंदोलन के लिए भी तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details