कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2022 में होने हैं. उससे पहले मंडी लोकसभा संसदीय सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट भी होने लगी है. मिशन रिपीट के लिए अब भाजपा के नेता भी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने में जुट गए हैं. पीएम मोदी के नाम और जयराम सरकार के काम पर भाजपा चुनावी वैतरणी को पार करने की योजना तैयार कर रही है. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम भी इन चुनावों में खूब भुनाया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने भी इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि पीएम मोदी के नाम और जयराम सरकार के काम पर ही प्रदेश में भाजपा को रिपीट किया जाएगा. इस बात का भी खास ध्यान रखा जाएगा की बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, क्योंकि चुनाव के दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही सबसे अधिक संगठन का कार्य करते हैं.
कुल्लू दौरे पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन पार्टी नेताओं से भी चुनाव के बारे में चर्चा करनी शुरू कर दी है. सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस बात की भी समीक्षा की जा रही है कि आखिर किस तरह से मंडी लोकसभा उपचुनाव व प्रदेश में भाजपा सरकार को एक बार फिर से रिपीट किया जा सके. कुल्लू भाजपा मंडल की बैठक में भी जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के बारे में जानकारी दी. वहीं, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भी संपर्क करने का भाजपा नेताओं से आग्रह किया.
संजय टंडन का कहना है कि बूथ स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को अक्सर चुनावी बेला में ही याद किया जाता है, लेकिन अब भाजपा में ऐसा नहीं होगा. प्रदेश पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं की सलाह भी संगठन के लिए काफी जरूरी है. ऐसे में अब सह प्रभारी संजय टंडन मंडी लोकसभा के 17 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.
कुल्लू पहुंचे प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में तीन चेहरे देशभर में इन दिनों खूब चमक रहे हैं. जिनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम शामिल है. आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को रिपीट करने के लिए जहां पीएम मोदी का नाम लिया जाएगा, वहीं मुख्यमंत्री के काम को भी जनता के बीच पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नामों पर भी भाजपा एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होगी.
गौर रहे कि मंडी लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवारी जता रहे नेताओं ने भी संजय टंडन के समक्ष हाजिरी भरनी शुरू कर दी है. फिलहाल भाजपा ने उपचुनाव में अभी कोई चेहरा तैयार नहीं किया है. ऐसे में आने वाले समय में किस पर दांव खेला जाएगा. यह अभी भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर में 'खेला होबे'! धूमल ने राणा को दिया एक और झटका