हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में फिर सत्तासीन होगी भाजपा सरकार: गोविंद ठाकुर - आनी के विधायक किशोरी लाल सागर

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly elections 2022) में भले ही अभी वक्त है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने देवसदन कुल्लू में जिला कुल्लू और लाहौल भाजपा के ग्राम केंद्र अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित (bjp training camp in kullu) किया.

govind singh thakur addressed kullu bjp
विधानसभा चुनाव को लेकर कुल्लू बीजेपी की बैठक को संबोधति करते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर.

By

Published : Apr 30, 2022, 8:18 PM IST

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly elections 2022) को भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. शनिवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने देवसदन कुल्लू में जिला कुल्लू और लाहौल भाजपा के ग्राम केंद्र अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित (bjp training camp in kullu) किया. इस दौरान गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार फिर से सत्तासीन होगी. उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शानदार कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के चलते ही इस साल विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिस प्रकार 5 प्रदेशों में हुए चुनावों में 4 प्रदेशों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा ओर मणिपुर में भाजपा की सरकारें फिर से सत्तासीन हुई हैं. इसी प्रकार हिमाचल में भी फिर से भाजपा सत्तासीन होगी. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये विकास कार्यों का भी विस्तार से वर्णन किया. भाजपा के जिला प्रभारी विहारी लाल शर्मा ने इस अवसर पर भाजपा की यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने अपना बूथ सबसे मजबूत व संगठन के विषय पर ग्राम केंद्र अध्यक्षों को विस्तार से जानकारी दी.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर. (वीडियो)

इस प्रशिक्षण शिविर में कुल्लू और लाहौल जिला के ग्राम केंद्र अध्यक्षों सहित दोनों जिले के अध्यक्ष व महामंत्री, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने भी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. इस अवसर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक किशोरी लाल सागर, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक सुरेश शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

विधानसभा चुनाव को लेकर कुल्लू बीजेपी की बैठक.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में BJP, गोविंद ठाकुर बोले- फिर से भाजपा की बनेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details