हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'भारत बचाओ रैली' को लेकर रणनीति तैयार, हिमाचली परिधान में हुंकार भरेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता - कार्यकर्त्ता हिमाचल परिधान दिल्ली

कांग्रेस की ओर से दिल्ली में मोदी सरकार के विरोध में आयोजित की जा रही 'भारत बचाओ रैली' को लेकर गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्त्ता हिमाचल परिधान दिल्ली जायेंगे.

himacal congress took meeting
himacal congress took meeting

By

Published : Dec 5, 2019, 8:59 PM IST

शिमलाः कांग्रेस की ओर से दिल्ली में मोदी सरकार के विरोध में आयोजित की जा रही 'भारत बचाओ रैली' को लेकर गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सभी विधायकों, पूर्व विधायकों सहित पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं से चर्चा की.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के सदस्य दिल्ली में हिमाचली परिधान में केंद्र सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ हुंकार भरेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में जाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. इस दौरान अध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली जाने का आह्वान किया.

वीडियो.

वहीं, बैठक में जाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई और दिल्ली में कोर्डि्नेटर भी तय किए गए. रजनीश किमटा और केवल सिंह पठानिया दिल्ली हिमाचल भवन में कोर्डि्नेट करेंगे. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ कुलदीप राठौर बैठक करेंगे और उन्हें भी रैली के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता ले जाने के निर्देश दिए जाएंगे.

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की एक ऐतिहासिक रैली साबित होगी. जिसमें देश भर से लोग आएंगे और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी से सत्ता परिवर्तन की शुरुआत की जाएगी. राम लीला मैदान में हो रही इस रैली में हिमाचल से एक हजार कार्यकर्ता हिमाचली परिधान में जायेगे.

कुलदीप राठौर ने कहा कि देश मे मंहगाई और बेरोजगारी से आम लोग त्रस्त है. मोदी सरकार मंहगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. उन्होंना कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस भारत बचाओ रैली का आयोजन कर रही है.

ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details