शिमलाः कांग्रेस की ओर से दिल्ली में मोदी सरकार के विरोध में आयोजित की जा रही 'भारत बचाओ रैली' को लेकर गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सभी विधायकों, पूर्व विधायकों सहित पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं से चर्चा की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के सदस्य दिल्ली में हिमाचली परिधान में केंद्र सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ हुंकार भरेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में जाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. इस दौरान अध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली जाने का आह्वान किया.
वहीं, बैठक में जाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई और दिल्ली में कोर्डि्नेटर भी तय किए गए. रजनीश किमटा और केवल सिंह पठानिया दिल्ली हिमाचल भवन में कोर्डि्नेट करेंगे. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ कुलदीप राठौर बैठक करेंगे और उन्हें भी रैली के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता ले जाने के निर्देश दिए जाएंगे.