कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी (drug smuggling in himachal) पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में मणिकर्ण घाटी के कसोल में पुलिस की टीम ने 17 ग्राम हेरोइन (heroin recovered in kullu) के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक दिल्ली का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू पुलिस (drug smuggler arrested in kullu) की विशेष टीम मणिकर्ण घाटी के कसोल में गश्त में थी. इस दौरान कार सवार युवक ने पुलिस की टीम को देखते ही गाड़ी से कुछ सामान बाहर फेंका. पुलिस को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस की टीम ने गाड़ी से बाहर फेंके गए लिफाफे को उठाया. तलाशी के दौरान लिफाफे से 17 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.