हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में थमा हिमपात का दौर, सर्दियों में होने वाली बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार प्रशासन - मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने घाटी में हुई भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की है. जिसमें अधिकारियों को आने वाले दिनों में होने वाली बर्फबारी से निपटने के लिए सर्तक रहने के आदेश दिए हैं.

Heavy snowfall stopped in Manali
Heavy snowfall stopped in Manali

By

Published : Nov 29, 2019, 6:53 PM IST

कल्लू/मनालीः पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों व जिला लाहौल स्पीति में बीते दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी का दौर शुक्रवार दोपहर बाद थम गया है. दो दिनों से घाटी में हो रही बारिश से जहां घाटी के बंशिदों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था और घाटी के लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था.

मनाली में दो दिनों तक हुई बर्फबारी से मनाली की सभी ऊंची चोटियों सहित मनाली के सभी पर्यटन स्थल बर्फ की सफेद चादर से ढक गये थे. इस बर्फबारी से घाटी के किसान बागवान और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग काफी खुश हैं. उनका मानना है कि घाटी में पिछले दो दिनों में जमकर हुई इस बर्फबारी का फायदा मनाली के पर्यटन कारोबार के साथ साथ सेब व अन्य फसलों को भी होगा.

वीडियो.

वहीं, मनाली प्रशासन ने भी घाटी में दो दिनों तक हुई इस भारी बर्फबारी को देखते हुए आने बर्फबारी से होने वाली परेशानियों से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि घाटी में हुई भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई है. जिसमें अधिकारियों को आने वाले दिनों में होने वाली बर्फबारी से निपटने के लिए सर्तक रहने और मशीनरियों को भी तैयार रखने के आदेश दिए हैं, ताकि बर्फबारी वाले दिनों में आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

एसडीएम मनाली ने सभी लोगों से अपील की है कि बर्फबारी वाले दिनों में भी कोई भी व्यक्ति ऊंचाई वाले क्षेत्रों की और न जाएं.

ये भी पढ़ें- HPU दीक्षांत समारोह में हंगामा, HRD मंत्री के सामने ABVP और SFI छात्रों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details