कल्लू/मनालीः पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों व जिला लाहौल स्पीति में बीते दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी का दौर शुक्रवार दोपहर बाद थम गया है. दो दिनों से घाटी में हो रही बारिश से जहां घाटी के बंशिदों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था और घाटी के लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था.
मनाली में दो दिनों तक हुई बर्फबारी से मनाली की सभी ऊंची चोटियों सहित मनाली के सभी पर्यटन स्थल बर्फ की सफेद चादर से ढक गये थे. इस बर्फबारी से घाटी के किसान बागवान और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग काफी खुश हैं. उनका मानना है कि घाटी में पिछले दो दिनों में जमकर हुई इस बर्फबारी का फायदा मनाली के पर्यटन कारोबार के साथ साथ सेब व अन्य फसलों को भी होगा.
वहीं, मनाली प्रशासन ने भी घाटी में दो दिनों तक हुई इस भारी बर्फबारी को देखते हुए आने बर्फबारी से होने वाली परेशानियों से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.