हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी, थमे वाहनों के पहिए...कुल्लू में 35 बस रूट प्रभावित - मौसम पर डीसी कुल्लू

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में (heavy snowfall in lahaul spiti) बुधवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. ताजा हिमपात (fresh snowfall in hp) के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है. बिजली व पानी की समस्याओं से (water problem in spiti valley) भी घाटी के लोगों को जूझना पड़ रहा है. कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है.

heavy snowfall in lahaul spiti
लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी

By

Published : Jan 5, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 11:30 AM IST

कुल्लू/लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (weather update himachal pradesh) का दौर जारी है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में (heavy snowfall in lahaul spiti) बुधवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. घाटी में 1 फुट से भी अधिक ताजा हिमपात (fresh snowfall in hp) हुआ है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही (road closed in lahaul) पूरी तरह से ठप हो गई है.

हालांकि बीते दिन प्रशासन की ओर से फोर बाई फोर वाहनों को जाने की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन आज ताजा हिमपात (fresh snowfall in hp) के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है. इसके अलावा बिजली व पानी की समस्याओं से (water problem in spiti valley) भी घाटी के लोगों को जूझना पड़ रहा है. कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है. कड़ाके की ठंड के चलते पानी की पाइपलाइन (water pipeline freeze in himachal) भी जम गई है. ऐसे में लोगों को प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.

लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी

वहीं, जिला कुल्लू में भी बर्फबारी (snowfall in kullu) के चलते 35 बस रूट प्रभावित (bus route affected in hp) हुई है. बर्फबारी के कारण लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हो रहे हैं. बीते दिन से जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, निचले इलाकों में भी बारिश (rain in kullu) थमने का नाम नहीं ले रही है.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on weather) ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबंधित समस्याओं को हल करने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्थानीय लोगों व पर्यटकों से भी आग्रह है कि वह खराब मौसम के बीच सफर ना करें. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Last Updated : Jan 5, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details