कुल्लू/लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (weather update himachal pradesh) का दौर जारी है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में (heavy snowfall in lahaul spiti) बुधवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. घाटी में 1 फुट से भी अधिक ताजा हिमपात (fresh snowfall in hp) हुआ है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही (road closed in lahaul) पूरी तरह से ठप हो गई है.
हालांकि बीते दिन प्रशासन की ओर से फोर बाई फोर वाहनों को जाने की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन आज ताजा हिमपात (fresh snowfall in hp) के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है. इसके अलावा बिजली व पानी की समस्याओं से (water problem in spiti valley) भी घाटी के लोगों को जूझना पड़ रहा है. कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है. कड़ाके की ठंड के चलते पानी की पाइपलाइन (water pipeline freeze in himachal) भी जम गई है. ऐसे में लोगों को प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.