कुल्लू/लाहौल-स्पीति: प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. शनिवार रात को रोहतांग दर्रा, अटल टनल के साउथ पोर्टल, धुंधी व सिस्सू लाहौल के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते मनाली केलांग सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गया है.
सिस्सु में आधा फुट बर्फबारी
लाहौल घाटी के सिस्सू में भी आधा फुट से अधिक बर्फबारी हुई है और सड़क पूरी तरह से बर्फ से भर चुकी है. हालांकि रविवार को लाहौल घाटी में मौसम खुलना शुरू हो गया है लेकिन सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, मौसम साफ होता है तो बीआरओ के द्वारा सड़क से बर्फ हटाने का काम भी शुरू किया जाएगा.