कुल्लू: जिला कुल्लू में मंगलवार को जहां लंबे समय के बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, तेज तूफान के चलते पीपल मेले में आए व्यापारियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश से पहले काफी देर तक तेज हवाएं (heavy rainfall in kullu ) चलती रही, जिसके चलते दुकानों की शेड उड़ गई. वहीं बारिश का पानी अस्थाई दुकानों में भी जा घुसा, जिसके चलते कुछ दुकान में रखा सामान भी खराब हो गया.
कुल्लू मुख्यालय के ढालपर के मैदान में पीपल मेले के बाद भी दुकानें सजी हुई हैं और लोग भी यहां पर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई. तेज हवाओं के कारण दुकानों की छत उड़ गई. इस दौरान कई लोगों का सामान भी खराब हो गया. गनीमत यह रही कि लोहे की चादरों के चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
वहीं, बारिश रुकने के बाद मेले में आए दुकानदार भी अपने सामान को व्यवस्थित करने में जुट गए. इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) से मांग रखी कि यहां पर टेंट बनाने वालों को जल्द भेजा जाए. ताकि वह यहां पर फिर से दुकानों को स्थापित कर सके. दुकानदारों का कहना है कि यहां पर टेंट वालों की तरफ से शेड भी अच्छे तरीके से नहीं लगाए गए थे. ऐसे में अब वह फिर से अपनी दुकानों को ठीक करने में जुट गए हैं.