लाहौल स्पीति:लाहौल घाटी में बारिश(Rain in Lahaul Spiti) आफत बनकर बरसी है. बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं. नालों में आई बाढ़ के चलते आवाजाही भी प्रभावित हुई है. कई सड़क मार्ग अभी भी बंद है.
लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) के पट्टन घाटी में बादल फटने (Cloud Burst) से तोजिंग नाले में एयरटेल, बीआरओ के लेबर और चार अन्य यात्रियों सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई है. जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, 3 अन्य लोग अभी भी लापता हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के चलते मयाड़ घाटी के चंगुट गांव में बाढ़ से एक पुल, तीन पुराने मकान, एक पुराना शेड भी बह गए. साथ ही चुरपुट और चंगुट गांव के बीच करीब 100 बीघा उपजाऊ जमीन बाढ़ में बह गई है.
जानकारी के अनुसार किरतिंग, शांशा, फूड़ा, जाहलमा, कमरिंग, थिरोट, उदयपुर आदि में 200 से अधिक पर्यटकों सहित कई श्रद्धालु फंस गए हैं. ये लोग केलांग-उदयपुरसड़क बहालहोने का इंतजार कर रहे हैं. थिरोट बिजली परियोजना का हेड भी बाढ़ के चलते बह गया है. इससे पट्टन घाटी में बिजली गुल हो गई है. चुरपुट गांव में मलबे के चलते मयाड़ नाले का बहाव भी रुक गया है.
उदयपुर-केलांग मार्ग पर थिरोट पुल को बारिश के चलते खतराहो गया है. प्रशासन ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. मडग्रां नाले में बाढ़ आने से एक तरफ का हिस्सा टूट गया है. उधर, केलांग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही ठप है.