कुल्लू:जिला कुल्लू में सुबह से हो रही भारी बारिश से (heavy rain in manali) लोगों की मुश्किल बढ़ गई हैं. इसके साथ ही नदी नालों में भी पानी उफान पर है. वहीं, जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में उफान से एक बार फिर से अस्थाई पुल बह गया है. वहीं, पुल पार कर रही एक महिला व 3 बच्चे इसमें बह गए हैं. तीनों पुल को पार कर रहे थे. उसी दौरान पुल पानी में बह गया और वो भी पानी की (Temporary bridge in Solang Nala) तेज धारा में बह गए.
हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने भी उन्हें (heavy rain in Himachal) बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में उनका कोई पता नहीं चल पाया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे मनाली प्रशासन को अवगत करवाया. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है.
सोलंगनाला में फिर बहा अस्थाई पुल इसके अलावा ग्रामीणों ने भी अपने (heavy rain in kullu) स्तर पर नदी किनारे पानी में बहे महिला व (Solang Village Bridge Damage) बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. गौर रहे कि यहां पर पहले भी 2 बार इसी सीजन में नाले पर बना अस्थाई पुल बह गया था. ग्रामीणों के सहयोग से इसे फिर तैयार किया गया था जो अब एक बार फिर से उफान की चपेट में आ गया है. वहीं, इसी नाले पर एक बड़ा पुल भी बनाया जा रहा है, लेकिन उसका कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है. धीमे कार्य को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया था, लेकिन अभी तक पुल का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
वहीं, एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया (heavy rain in manali) कि 1 महिला व 3 बच्चों के बहने की सूचना मिली है और उनकी तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है. पुल निर्माण को लेकर भी विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा.
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के मनाली में भूस्खलन, बाल बाल बचे वाहन