कुल्लू:भारी बारिश के कारण आनी उपमंडल में भारी नुकसान हुआ है. बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण च्वाई क्षेत्र के खदेड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला और उनकी दोहती मलबे में दब गई. जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई. प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर मृतकों के आश्रितों को 15-15 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है. इसी तरह गुगरा के साथ लगते क्षेत्र में बादल फटने के कारण गुगरा में लोगों के घरों में मलबा घुस गया है. इसके साथ ही नगाली कैंची के साथ भी बादल फटने जैसी घटना के कारण देहुरी खड्ड का जल स्तर बढ़ गया. जिसके कारण आनी में 10 दुकानें बह गई.
भारी बारिश के कारण 5 वाहन मलबे में (Heavy rain in kullu) दब गए और कुछ बह गए. 2 दोपहिया वाहन भी इसके कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रशासन की ओर से एसडीएम आनी नरेश वर्मा की अगुवाई में घटना स्थलों का दौरा कर जायजा लिया गया. आनी प्रशासन की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश के चलते उपमंडल में कुल 2.13 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है. इसमें एक महिला और एक लड़की की मृत्यु के साथ घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. कुटवा और चनोग गांव के विभिन्न लोगों की कारें और दोपहिया वाहन भी बादल फटने के कारण आई बाढ़ की चपेट में आ गए. गुगरा में प्रदीप कुमार के 800 सेब के पौधों का बगीचा भी इसके कारण नष्ट हो गया है. गुगरा निवासी रामकृष्ण के गोदाम और उसमें रखा सामान भी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है. तिंदर निवासी धर्मपाल का एक खोखा आनी खड्ड में बह गया.