कुल्लू:जिला कुल्लू में भारी बारिश (Heavy Rain In Kullu) के बाद अब भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. वीरवार शाम को मणिकर्ण घाटी की कसोल पहाड़ियों पर भूस्खलन (Landslide In Manikaran Valley) हुआ. पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई, जिसके चलते कसोल के जंगल में 2 दर्जन से अधिक देवदार के पेड़ों को नुकसान हुआ.
नदी में गिरी चट्टानें:इसके अलावा पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें पार्वती नदी में गिर गई, जिसके चलते थोड़ी देर के लिए पार्वती नदी का बहाव थम (Landslides on Kasol hills) गया, लेकिन उसके बाद नदी ने अपना रास्ता बना लिया वहीं ,स्थानीय लोगों ने इस बारे में कुल्लू प्रशासन को सूचित किया. वरुण कुमार, अजय व शशि पाल का कहना है कि शाम को अपने घरों में थे, तभी अचानक उन्हें पहाड़ी से जोर-जोर की आवाजें सुनाई दी. जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकले तो देखा पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगी.इससे देवदार के पेड़ों को नुकसान हुआ.