किन्नौर:जिलाकिन्नौर में एक बार फिर से आफत की बारिश शुरू हुई (Heavy Rain In Kinnaur) है. इस बारिश के चलते जिले के नदी-नाले उफान पर है और जगह-जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं, जिले में भारी बारिश होने से जिले के मीरु गांव के खोटगो नाले और पूह खंड के रिब्बा व ठंगी नाले में भयंकर बाढ़ आई (Flood in kinnaur) है. इस बाढ़ में किसी के जानमाल के नुकसान की सुचना तो नहीं मिली है लेकिन नालों के आसपास भूमि कटाव जरूर हुआ है.
वहीं, दूसरी ओर सांगला के गांगगारंग खड्ड में भी बाढ़ ने बोनिंग सारिंग नामक स्थान पर सेब के बगीचों में तबाही मचाई है और सेब के पेड़ व फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. खोटगो नाले में बाढ़ आने से आसपास के मीरु ग्राम पंचायत के सड़क संपर्क मार्ग भी कट गया है और प्रशासन की ओर से बारिश के चलते लोगों को सफर करने से मनाही भी की गई है. खोटगो नाले में बाढ़ आने से लोगों डरे हुए हैं और खोटगो नाले के समीप मीरु पंचायत ने भी लोगों को नाले के आसपास जाने पर रोक लगाई है.