कुल्लू:लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीते कुछ दिनों से जहां शांशा नाला उफान पर है, तो वहीं अब घाटी के अन्य नालों ने भी रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया (Flood in Lahaul Valley) है. बीती रात बाढ़ के कारण नैन गाहर गवाड़ी सड़क मार्ग (Nain Gahar Gawadi Road) को भी खासा नुकसान हुआ है और नीलकंठ महादेव की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी वहां पर फंस गए हैं. बारिश के कारण आई बाढ़ से पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया है. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को तुरंत ठीक किया जाए, ताकि फंसे हुए वाहनों को निकाला जा सके.
LAHAUL: बाढ़ के कारण नैनगाहर गवाड़ी सड़क को पहुंचा भारी नुकसान, श्रद्धालुओं के वाहन भी फंसे
लाहौल घाटी के नैन गाहर गवाड़ी सड़क मार्ग (Nain Gahar Gawadi Road) को बीती रात हुई बारिश से खासा नुकसान हुआ है. बारिश के कारण आई बाढ़ से पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया है. वहीं, नीलकंठ महादेव की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी वहां पर फंस गए हैं. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से जल्द इस सड़क मार्ग को ठीक करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...
वहीं, युवा कांग्रेस लाहुल-स्पीती के पूर्व अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ के कारण नैनगाहर गवाड़ी मार्ग को काफी नुकसान हुआ है, जिससे गांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है. दीपक ठाकुर ने कहा कि अभी लोगों की फसल भी तैयार होने वाली है, जिसे मंडियों तक पहुंचाने के लिए सड़क का ठीक होना बेहद जरूरी है. ऐसे में सड़क को शीघ्र ठीक करवाया जाए.
इसके अतिरिक्त नीलकंठ यात्रा (Neelkanth yatra 2022) के लिए भी श्रद्धालु इसी मार्ग से जाते हैं और बाढ़ के कारण अभी भी श्रद्धालुओं की कुछ गाड़ियां नैनगाहर में फंसी हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि सड़क को ठीक करने के लिए मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि जल्द इस मार्ग को ठीक करवाकर लोगों को राहत दी जाए.