हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरक्षा की युक्ति कोरोना वायरस से मुक्ति अभियान: स्वास्थ्य विभाग 31 अक्टूबर तक लोगों को करेगा जागरूक - सुरक्षा की युक्ति कोरोना वायरस से मुक्ति अभियान

स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की ओर से करोना के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सुरक्षा की युक्ति कोरोना वायरस से मुक्ति अभियान के तहत जिला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की युक्ति कोरोना से मुक्ति अभियान के तहत 14 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Health Department kullu started a campaign to make people aware of Corona virus
फोटो

By

Published : Oct 28, 2020, 4:18 PM IST

कुल्लूःअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा इस बार जहां कोरोना वायरस के चलते दशहरा उत्सव देव परंपराओं तक ही सीमित रह गया है. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की ओर से करोना के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सुरक्षा की युक्ति कोरोना वायरस से मुक्ति अभियान के तहत जिला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला भर में जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. वहीं, पंपलेट के माध्यम से भी ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान आशा वर्कर भी घर-घर जाकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. अगर किसी में भी करोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें उपचार के लिए भर्ती भी किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की युक्ति कोरोना से मुक्ति अभियान के तहत 14 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

वहीं, जिला भर के कार्यालय में भी कंप्लीट व अन्य सामग्री भेजी जा रही है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को सामाजिक दूरी कोरोना के लक्षण बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

उन्होंने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे और मास्क का भी प्रयोग करें. अगर किसी में कोई शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं तो वे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाए और डॉक्टर से अपना इलाज करवाएं.

गौर रहे कि जिला में रोजाना कोरोना संक्रमण के दर्जनों मामले आ रहे हैं और इस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण स्तर पर जाकर लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहा है.

ये भी पढ़ें:भगवान रघुनाथ अपने अस्थायी शिविर में विराजमान, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details