कुल्लूःअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा इस बार जहां कोरोना वायरस के चलते दशहरा उत्सव देव परंपराओं तक ही सीमित रह गया है. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की ओर से करोना के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सुरक्षा की युक्ति कोरोना वायरस से मुक्ति अभियान के तहत जिला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला भर में जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. वहीं, पंपलेट के माध्यम से भी ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान आशा वर्कर भी घर-घर जाकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. अगर किसी में भी करोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें उपचार के लिए भर्ती भी किया जाएगा.
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की युक्ति कोरोना से मुक्ति अभियान के तहत 14 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.