कुल्लूः दशहरा उत्सव में जहां आम जनता देवी देवताओं के दर्शनों को ढालपुर आ रही है. वहीं, आम जनता को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में मन्नत कला मंच के कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आम जनता को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी.
वहीं, सामाजिक दूरी व फेस कवर के नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया. इस दौरान गीत संगीत के माध्यम से भी उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया. स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की ओर से 31 अक्टूबर तक जिला भर में एक पखवाड़े के तहत लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं, कोरोना से बचाव के बारे में पंपलेट भी ग्रामीण इलाकों में बांटे जा रहे है. ताकि जिला कुल्लू में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.