हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढालपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक, कोरोना बचाव की दी जानकारी - कुल्लू स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया जागरूक

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में मन्नत कला मंच के कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आम जनता को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी.

Health Department is making people aware about Corona through Nukkad Natak  in Dhalpur
फोटो

By

Published : Oct 27, 2020, 2:34 PM IST

कुल्लूः दशहरा उत्सव में जहां आम जनता देवी देवताओं के दर्शनों को ढालपुर आ रही है. वहीं, आम जनता को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में मन्नत कला मंच के कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आम जनता को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी.

वहीं, सामाजिक दूरी व फेस कवर के नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया. इस दौरान गीत संगीत के माध्यम से भी उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया. स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की ओर से 31 अक्टूबर तक जिला भर में एक पखवाड़े के तहत लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं, कोरोना से बचाव के बारे में पंपलेट भी ग्रामीण इलाकों में बांटे जा रहे है. ताकि जिला कुल्लू में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

वीडियो रिपोर्ट.

मन्नत कला मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, जिला भर के इलाकों में भी मंच के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी उषा शर्मा का कहना है कि 31 अक्टूबर तक जिला भर के ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, लोगों से भी बचाव के बारे में सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है. गौर रहे कि जिला कुल्लू में लगातार के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते अब प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details