कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आनी में कोरोना के 10 मामले सामने आने के बाद सरकारी कार्यालय 24 घंटे तक पब्लिक डीलिंग के लिए बंद किए गए हैं. एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है.
एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह 57 वर्षीय बुजुर्ग निवासी खोबड़ा के आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके प्राथमिक संपर्क में आए 22 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. इसमें से 10 कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन ने खोबड़ा को कंटेनमेंट जोन और आनी बाजार को बफर जोन घोषित किया है.
एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि एहतियात बरतें, घबराएं नहीं, अफवाह न फैलाएं और प्रशासन का सहयोग करें. प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. उनका कहना है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. पॉजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.